FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातन माझी आज भी पोटका विधानसभा के लोगों के दिल में बसते हैं :महाबीर मुर्मू

जमशेदपुर । पोटका विधानसभा अंतर्गत पोटका प्रखंड के सोहदा पंचायत के बलिजुड़ी ग्राम में पूर्व विधायक स्व सनातन माझी स्मारक समिति द्वारा आयोजित स्व सनातन माझी के 83वा जयंती मनाया गया जिसमे मुख्य अथिति श्री महावीर मुर्मू ने श्रद्धांजलि देने के पश्चात कहा की सनातन माझी बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे विधायक कार्यकाल में शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत सारे स्कूल और एल बी एस एम कॉलेज करनडीह का निर्माण कराया, और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण कैसे पहुंचे इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। इसीलिए आज भी पोटका विधानसभा के लोगों के दिल में बसते हैं
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री के रूप में कॉपी पेन दिया गया। साथ में उपस्थित सोहदा पंचायत के मुखिया विदेन सरदार, कालिकापुर पंचायत के मुखिया बाघराय सोरेन,अनिल मुर्मू, माटकू पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा,डोमजुड़ी पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी, गोवालकटा पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा,माझी बाबा श्याम चरण मुर्मू, फुर्मल मुर्मू,लक्ष्मण मुर्मू,माझी बाबा बिरेन टुडू, सीमल हांसदा,युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा,राजेश मुर्मू,रॉकी सिंह,मनोज तांती,प्रतीक दिनकर, रोहित शर्मा आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button