झामूमो के दर्जनों युवा समर्थक आप में शामिल, आप नेता राजीव ने सदस्यता दिलाई
राशिद
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत राहरघोड़ा में आज बड़ी संख्या में झामुमो के युवा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। एक समारोह में आप के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी नवागंतुकों को टोपी व पट्टा पहना कर विधिवत पार्टी में शामिल कराया। नए सदस्यों में मोनू कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार, सरोज शर्मा, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, राज कुमार पाण्डेय, सुजीत शर्मा, राहुल शर्मा, भरत सिंह, राज कुमार सिंह, प्रभु साह, दशयी सिंह, हरिद्वार प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, दीपक पात्रो,दीपक कुमार, देव नारायण शर्मा व विजय प्रसाद प्रमुख रहे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजीव रंजन ने नए सदस्यों को आम आदमी पार्टी की मूल विचारधारा से परिचित कराया तथा राजनीतिक जीवन में नैतिक व सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक उत्कृष्ट चरित्र व ईमानदार व्यक्ति ही समाज की सच्ची सेवा कर सकता है। उन्होंने व्यक्तित्व को पद से अधिक मूल्यवान बताया। इस सदस्यता समारोह में आम आदमी पार्टी की ओर से जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जिला शिकायत प्रमुख बैजू टुडू, जुगसलाई विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष उदय दास व युवा मोर्चा के जगप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।