हेरहंज-(लातेहार) जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में छः एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया। थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तासु पँचायत के लात गांव में कुछ लोगों के द्वारा अवैध पोस्ते की खेती करने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी जिसके आदेश पर हुम्बू आईआरबी व हेरहंज थाना पुलिस बल के जवानों के साथ छपामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के लात गांव में छः एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से हल चलवाकर विनिष्ट कर दिया गया है। हालांकि यह पोस्ते की खेती किसके द्वारा लगाया गया है चिन्हित किया जा रहा है,चिन्हित करने के बाद कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। मौके पर-छपामारी दल में पुअनि विश्वजीत कुमार तिवारी के आलावे हेरहंज व हुम्बू पुलिस पिकेट के जवान मौजूद थे।
Related Articles
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024