FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया

जमशेदपुर । प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मां श्री मती हीरा बेन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की माँ सदैव श्री मोदी को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेंगी।

श्री शुक्ल ने श्री मोदी को शोक संदेश भेजकर उनकी मां के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा माँ ममता की अनमोल खजाना होती है। माँ का निधन को बर्दाश्त करना बेहद कष्टकारी होता है। प्रभु श्री मोदी और उनके परिजन को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे। पूरा देश इस कष्ट में श्री मोदी के साथ है। श्री शुक्ल ने श्रीमती हीरा बेन की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है।

Related Articles

Back to top button