श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई
जमशेदपुर। श्रीकृष्णा सिन्हा संस्थान, बिस्टुपुर के सभागार में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के फोटो पर सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए । संस्थान के महासचिव श्री हरिवाल्लभ सिंह आरसी ने अपने संबोधन में कहा की गुरु गोविंद सिंह ने सिक्ख धर्म के साथ साथ हिंदू धर्म की भी रक्षा की ।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने जब पूरे भारत में लोगों को इस्लाम को स्वीकार करने के लिए मजबूर करना शुरू किया तब गुरु गोविंद सिंह को भी इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उनके दोनो पुत्र को दीवार में चुनवा दिया। लेकिन फिर भी गुरु गोविंद सिंह ने इस्लाम कबूल नहीं किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ अंगद तिवारी, श्री डी एन सिंह,श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती कृष्णा पांडेय, श्रीमती सुजाता चौरसिया, विवेक पांडेय सहित शिक्षक-शिक्षिका और गणमान्य लोग उपस्थित थे।