FeaturedJamshedpurJharkhand

छाया नगर सामुदायिक भवन में व्याप्त अनियमितता की जांच उपायुक्त विजय जाधव करेंगे : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। भुइयाँडीह स्थित छाया नगर के सामुदायिक भवन की मे व्याप्त अनियमितता की जाँच डीसी विजाया जाधव करेंगी। इस आशय का पत्र झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राज कुमार ने जारी किया है, जिसकी एक प्रति मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा को भी भेजी गयी है। मामले की जानकारी देते हुए मनोज मिश्रा ने बताया कि छाया नगर सहित शहर के अनेकों सामुदायिक भवनो मे कुछ दबंगो ने जेएनएसी के अधिकारियो के साथ मिलकर कब्ज़ा जमा लिया है, जिस कारण जरुरतमंद गरीब व स्थानीय जनता को दबंगो की शर्तो पर भवन बुक करानी पड़ रही है। जेएनएसी के अधिकारियो की मिलीभगत से भवन की बुकिंग ऊँची मनमानी दरों पर की जा रही है। अनेक भवनो की बुकिंग दर सरकार द्वारा एक हजार रुपये तय की गयी है उसे डेढ़ से दो हजार मे बुक किये जा रहे है। अधिक वसूली करने बाद रशीद मांगने पर या तो रशीद नहीं दी जाती है अथवा मात्र एक हजार का रशीद ही दिया जाता है। छाया नगर स्थित सामुदायिक भवन मे स्कूल का भी संचालन होता है जहां स्कूल अवधि मे ही भवन बुक कर दिए जाने की भी शिकायत मिल रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई मे बाधा उत्पन्न होती रही है। भवन बुकिंग की मनमानी दर लेने की भी शिकायत मिली है, जिसमे जेएनएसी के अधिकारी की संलिप्तता भी सामने आयी है । भवन मे उपलब्ध बिजली पानी के बिल के रशीद भी नहीं दिए जा रहे है | मनोज मिश्रा ने पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। मनोज मिश्रा ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत छाया नगर सहित शहर के सभी सामुदायिक भवन मे एक साल की बुकिंग का ब्यौरा सहित प्राप्त राशि को सरकार के किस मद मे जमा किया गया है इसकी जानकारी भी मांगी है।

Related Articles

Back to top button