एक श्रद्धालु की चार साहिबजादों को अनोखी श्रद्धांजलि बंद आंखों से दस्तार सजा अंकित किया ‘एक ओंकार ‘का चिन्ह
जमशेदपुर । चार साहिबजादों की शहीदी को लेकर शहर के गुरुद्वारों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं परन्तु जमशेदपुर में एक ऐसा श्रद्धालु भी है जिसने चार साहिबजादों की शहीदी को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गोलमुरी के रहने वाले युवक राजकमल सिंह ने आँखों पर पट्टी बांध कर दस्तार सजायी और बंद आंखों से पगड़ी पर ‘एक ओंकार ‘का चिन्ह बना अपनी कला को चार साहिबजादों की शहीदी को समर्पित किया। अनोखे तरीके से पगड़ी बांधने के क्षणों को राजकमल में कैमरे में भी कैद किया जो काफी वायरल भी हो रहा है।
अपनी इस अनोखी उपलब्धि के बारे में राजकमल ने बताया की इस तरह पगड़ी बांधना चुनौतीपूर्ण था किन्तु वे चार साहिबजादों को कुछ अलग ढंग से श्रद्धांजलि देना चाहते थे तो उन्होंने सोचा साहिबजादों को सम्मान और की दस्तार की महता बताने का यह सही मौका है की अनोखे तरीके से दस्तार सजायी जाये, इसीलिए उन्होंने यह सफल प्रयास किया।
राजकमल ने आह्वान किया है की वैसे सिख युवक जो दस्तार सजाना नहीं जानते है और सिखने की इच्छा रखते हैं वे उनसे सम्पर्क कर पगड़ी बांधने की कला उनसे सिख सकते हैं।