FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो वसुन्धरा स्टेट में कलश यात्रा 25 को, भागवत कथा 26 से

जमशेदपुर। मानगो एनएच 33 स्थित वसुन्धरा स्टेट (नियर इरीगेशन कॉलोनी) में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ रविवार 25 दिसम्बर को कलश यात्रा एवं व्यास पूजन से शुभारंभ होगा। सोमवार 26 दिसम्बर से भागवत कथा का प्रसंग रोजाना संध्या 04 से 07 बजे तक होगा, जो 01 जनवरी रविवार तक चलेगा। श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज भागवत कथा का व्याख्यान करेंगें। महाराज जी द्धारा व्यासपीठ से कथा वाचन के दौरान भगवान के अलग-अलग रूपों की झांकियों का दर्शन भी कराया जायेगा। इसका आयोजन किरण-उमाशंकर शर्मा परिवार द्धारा किया जा रहा हैं। यह जानकारी कृष्णा शर्मा काली ने शनिवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का आस्था चौनल पर जीन दिन 30 दिसम्बर से 01 जनवरी तक सीधा प्रसारण होगा। काली शर्मा ने बताया कि अंतिम दिन एक जनवरी रविवार की शाम को भव्य भंडारा के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button