न्यू मधु मिलन टीम ने जमाया विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा बाबा बेल्जियम रही उपविजेता।जमशेदपुर
आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में जमशेदपुर महानगर के एक महत्वपूर्ण स्थान न्यू केबल टाउन गोलमुरी सेंट्रल सेंट्रल पार्क मैदान मै शीशम बॉयज क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 टीम ने भाग लिया था जिसमे विजेता का खिताब मधुमिलन ने अपने नाम किया वही उपविजेता बाबा बेल्जियम टीम रही मैच में रेफरी की भूमिका संदीप टोप्प्नो ने निभाई प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन शिरोमणि में झारखंड राज्य के भारतीय जनता पार्टी के धनबाद महानगर संगठन प्रभारी अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अपने वाणी से उपस्थित सभी दर्शकों का फुटबॉल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाया! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी शिव शंकर सिंह, केबल बॉयज क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, विपिन शुक्ला, ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के बिट्टू तिवारी और भी हमारे केबल टाउन के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे! शीशम बॉयज क्लब के आयोजक कौशिक घोष, सुमित सिंह, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष झा और भी सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद उन्होंने अपना कीमती वक्त निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती वक्त दिया।