FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्राहक जागरण पखवाड़ा के अन्तर्गत घाटशिला में बैठक

जमशेदपुर; बुधवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा के निमित्त घाटशिला कालचित्ति पंचायत के अन्तर्गत दीघा गाँव स्थित अरण्यक रिसोर्ट में ग्रमीणों के बीच एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दीघा ग्राम के महिला और पुरुष सम्मलित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त के संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति जी का ग्राहक जागरण विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संचालनकर्ता प्रियंका झा जी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया । तत्पश्चात गोष्ठी में अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी एवं अरण्यक रिसोर्ट के संचालक श्री देवी प्रसाद मुखर्जी जी का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया । तत्पश्चात उपस्थित ग्राहकों के बीच प्रान्त के कोषाध्यक्ष श्री चंद्रनाथ बेनर्जी जी ने ग्राहक जागरूकता की बात रखी। फिर प्रान्त विधि प्रमुख अधिवक्ता रविप्रकाश जी ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पृष्ठभूमि के विषय मे विस्तार से बताया ।आगे चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी व महिला जागरण विषय पर प्रियंका झा जी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।तत्पश्चात सभी विषयों का समायोजन करते हुए प्रान्त संगठन मंत्री श्री शिवाजी जी ने ग्राहकों के समक्ष अपनी बातों को रखा और उन्होंने कहा कि जब तक ग्राहक अपने अधिकार के प्रति जागरूक नही होता तब तक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का यह ग्राहक हित का कार्य सतत चलता रहेगा,अंत मे श्री देवी प्रसाद जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया। तत्पश्चात स्थानीय बच्चों को बिस्कुट, पेंसिल बांटा गया।

Related Articles

Back to top button