FeaturedJamshedpurJharkhand
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा ने किया झण्डा तोलन कही ये बात
Millat urdu school
जमशेदपुर;75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने उर्दू मिल्लत स्कूल एवम टिनप्लेट सभी बाजार में झंडा तोलन किया < मिल्लत स्कूल में सबसे पहले सभी टीचर स्कूल के सचिव ने अजय सिन्हा का स्वागत किया उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए अजय सिन्हा ने बताया कि हमे अखंड भारत के सपने का संकल्प ले कर आगे बढ़ाना चाहिए आपसी भाईचारा को हमेशा बनाये रखना है स्कूल के सचिव अब्दुल अजिम ने बताया कि अजय सिन्हा जी हमेशा से ही स्कूल के भले के लिए प्रयास करते रहते है स्कूल को सभी लोग मिल कर चलते है इसमें सभी का सहयोग रहता है कार्यक्रम में अब्दुल अजीम,अब्दुल फारूक,पप्पू,मोहमद फ़ैयाज़ स्कूल के शिक्षक छात्राये एवम अन्य लोग उपस्थित थे ।