अधिवक्ता द्विजेंन सारंगी और अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्र के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता श्री द्विजेंन सारंगी और अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने आज यहां जारी एक शोक संदेश में कहा है कि वीरेन्द्र मिश्र का निधन 17 दिसम्बर को टाटा मेन हॉस्पिटल में हृदय गति रुक जाने से हो गया था। जबकि श्री द्विजेंन सारंगी का निधन आज मुंबई में इलाज के दौरान हुआ।
श्री शुक्ल ने द्विजेंन सारंगी के निधन की खबर सुनकर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और उनके बड़े भाई डॉ दिनेश सारंगी और उनके भतीजे श्री कुणाल सारंगी से आज मोबाइल पर बात की तथा द्विजेंन सारंगी के निधन पर दुःख जताया।
श्री शुक्ल ने कहा है द्विजेंन सारंगी से उनके निजी और पारिवारिक संबंध थे। वे बराबर श्री शुक्ल को अपने बड़े भाई जैसा सम्मान देते थे। उन्होंने द्विजेंन के निधन को अपनी निजी क्षति भी बताया है।
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।