ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी पूर्ण : कांग्रेस

चाईबासा : प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में भारत जोड़ों यात्रा जो 19 दिसंबर 2022 दिन सोमवार निर्धारित है, उक्त कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर कोर कमिटी के सदस्यों तथा तैयारी समिति के सदस्यों के साथ एक आवश्यक अंतिम बैठक शनिवार को कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में की गई ।
बैठक में की गई तैयारियों के संदर्भ में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने सबों को अवगत कराया, साथ ही अन्य सदस्यों की राय ली, श्री दास ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, प्रचार-प्रसार से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है । साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों को भी यात्रा में जुड़ने का आमंत्रण भेजा जा रहा है । आवश्यक प्रशासनिक स्तर पर भी विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय के द्वारा पूर्ण कर ली गई है। पदयात्रा कार्यक्रम बिल्कुल अनुशासित होगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , झारखण्ड राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख , आलमगीर आलम , बन्ना गुप्ता के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , सांसद श्रीमती गीता कोड़ा , विधायक सोनाराम सिंकु के सहित कांग्रेस के प्रदेश-जिला पदाधिकारी एवं सदस्य भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि यह लोगों को आपस में जोड़ने की पदयात्रा कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी, पूरे जिला भर से हजारों लोग इस पद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से कोर कमिटी के सदस्य देवेन्द्र नाथ चंपिया , डॉ. नंदलाल गोप , राज कुमार रजक , अशरफुल होदा , धनश्याम गागराई तैयारी समिति के सदस्य नितिमा बारी बोदरा , जितेन्द्रनाथ ओझा , त्रिशानु राय , संतोष सिन्हा , प्रितम बांकिरा , मो.सलीम , कैरा बिरुवा , विशाल शर्मा , मिली बिरुवा , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , सुनित शर्मा , विवेक विशाल प्रधान , अनूप करण , बबलू कुमार रजक , रंजीत यादव , दिकु सवैयां , सनातन बिरुवा , मुकेश कुमार , कैरा बिरुवा , हरीश चंद्र बोदरा के अलावे शिवकर बोयपाई , ललित कुमार कर्ण , निराकर बिरुवा , ईस्माईल सिंह दास , सिंगराय गोप , सन्नी रॉबर्ट अन्थोनी , सिकुर गोप , महिप कुदादा , हरि गोप , अर्जुन दोराईबुरु , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button