FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

करछना क्षेत्रांतर्गत हुई आशीष दीक्षित की सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण

01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चापड़ बरामद

प्रयागराज । 10 दिसंबर 2022 को थाना करछना पर सूचना प्राप्त हुई कि वहद ग्राम गधियांव प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के किनारे अशोक लीलैण्ड सर्विस सेन्टर के बगल में बसवार में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है जिसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किये गये हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव से प्राप्त पर्स में रखे आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त आशीष दीक्षित पुत्र सन्तोष दीक्षित निवासी – 678 नन्दन तालाब औरैल थाना नैनी प्रयागराज उम्र करीब 37 वर्ष के रूप में की गयी तथा परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के भाई रवि दीक्षित की तहरीर पर थाना करछना में विभिन्न धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर बनाम मुकेश पाल (आशंका के आधार पर) पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया

*गिरफ्तारी का विवरण……..*

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीमों द्वारा वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए साक्ष्य संकलन व सर्विलांस सेल की सहायता से संदिग्ध नितिश सैनी उपरोक्त की घटना में संलिप्तता की पुष्टि हो जाने के उपरान्त थाना करछना व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना करछना में पंजीकृत मुकदमा से संबंधित घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त नितिश सैनी पुत्र यशपाल सैनी निवासी ग्राम निरंजनपुर, थाना लश्कर, जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड), उम्र करीब 22 वर्ष को 15 दिसंबर 2022 को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त नितिश सैनी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद चापड़ बरामद किया गया।

*पूछतांछ का विवरण…….*

अभियुक्त नितिश सैनी उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह मृतक आशीष दीक्षित से लगभग 5-6 माह पूर्व से परिचित था। इनका परिचय हर की पौड़ी हरिद्वार में गंगा स्नान के समय हुई थी। नितिश सैनी साधारण परिवार से है, जो अपने भविष्य को लेकर परेशान रहता था। आशीष द्वारा उसे पूजा-पाठ व दैवीय शक्ति के माध्यम से उसका भविष्य अच्छा बनाने की बात कही जाती थी। आशीष की बातों से प्रभावित होकर नितिश सैनी हरिद्वार में ही उसके साथ किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इस दौरान नितिश ने अपनी प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी तथा उसे विश्वास होने लगा था कि दैवीय शक्ति के फलस्वरूप एक दिन उसकी परिस्थितियां सुधर जायेंगी। इस दौरान नितिश सैनी के सारे खर्चे आशीष दीक्षित ही उठाता था। नितिश हर समय आशीष के साथ ही रहता था, जिसका उसके परिजन विरोध भी करते थे। बाद में आशीष, नितिश से उसके ऊपर खर्च किये पैसों की माँग करने लगा जिसपर नितिश परिस्थितियां सुधरने पर उसके पैसे वापस करने की बात कहता था। नितिश सैनी आशीष के साथ हरिद्वार से चलकर वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज आकर होटल में साथ में रहा। दिनाँक 08 दिसंबर 2022 को दोनों ने प्रयागराज से विन्ध्यवासिनी धाम जाकर दर्शन किया।

Related Articles

Back to top button