उपसचिव भारत सरकार ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की उचित दर दुकानों का किया निरीक्षण
उपसचिव भारत सरकार द्वारा दुकानों पर रेट बोर्ड, स्टाॅक बोर्ड, टोल फ्री नं0 एवं अन्य वांछित सूचनाओं तथा साफ-सफाई की स्थिति का किया गया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज। रामचन्द्र उपसचिव भारत सरकार द्वारा दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर को जनपद-प्रयागराज के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की उचित दर दुकानों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील-फूलपुर, प्रयागराज के विकास खण्ड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत कटका के उचितदर विक्रेता श्री राम तीरथ की उचित दर दुकान (दुकान कोड-20451286) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। उक्त विकास खण्ड की ही अन्य ग्राम पंचायत तुलापुर के उचित दर विक्रेता श्री हेमन्त कुमार की उचित दर दुकान (दुकान कोड-20451284) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। तहसील-सोरांव के विकास खण्ड-सोरांव की उचित दर दुकानों क्रं0 ग्राम पंचायत- मलाक चतुरी के उचित दर विक्रेता श्री अनिल कुमार (दुकान कोड-20451765) एवं ग्राम पंचायत- कुरगाॅव के उचित दर विक्रेता श्री राम कैलाश (दुकान कोड- 20451159) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज में अविस्थित उचित दर दुकानों श्री प्रभात गुप्ता, सिविल लाइन्स, प्रयागराज (दुकान कोड-10450059) एवं श्री जगदीश प्रसाद, अशोक नगर, प्रयागराज (दुकान कोड-10450098) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। उपसचिव भारत सरकार द्वारा दुकानों पर रेट बोर्ड, स्टाॅक बोर्ड, टोल फ्री नं0 एवं अन्य वांछित सूचनाएं तथा साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया गया। मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद भी किया गया तथा उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, भारत सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभों के बारे में अवगत भी कराया गया। उपसचिव महोदय द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षणोंपरान्त उचित दर दुकानों की स्थिति साफ-सफाई तथा अन्य सूचनाओं के प्रदर्शन आदि से संतुष्टि व्यक्त की गयी।