साकची गुरुद्वारा ने सीजीपीसी चुनाव में मांगा 20 वोटों का अधिकार
साकची गुरुद्वारा के परिक्षेत्र काफी बड़ा, 10 वोट नाकाफी : निशान सिंह
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद का चुनाव नजदीक है और इस को लेकर रोजाना गतिविधियाँ नया रूप ले रहीं हैं, इसी क्रम में साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पांच-सदस्यीय चुनाव संचालन कमिटी को पत्र लिख चुनाव प्रक्रिया में 20 वोटों के अधिकार की मांग की है।
मंगलवार को साकची गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार निशान सिंह के नेतृत्व में महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गाँधी और लंगर इंचार्ज महेन्द्र सिंह ने पांच-सदस्यीय चुनाव संचालन कमिटी को एक पत्र सौंप अपनी मांग रखी है कि साकची गुरुद्वारा कमिटी को 20 वोटों का अधिकार दिया जाए। पत्र के माध्यम से निशान सिंह ने कहा, चूकिं साकची गुरुद्वारा का परिक्षेत्र काफी बड़ा है तथा इसके अंतरगर्त गुरुद्वारा बस्ती के तीन मोहल्ले, पुरानी एवं नयी काशीडीह, पुरानी एवं नयी बाराद्वारी और साकची बाजार के क्षेत्र आते हैं और यहाँ की संगत सीधे तौर पर साकची गुरुद्वारा से जुडी हुई है। उन्होंने आगे जिक्र किया है कि लगभग 1900 वोटर यहाँ हैं जो की आबादी में अन्य पांच गुरुद्वारों की संगत के बराबर है। इसलिए इस बात को प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए वोटरों की संख्या 20 की जाए।