EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड छात्र मोर्चा राजेन्द्र भारती द्वारा बताये बात का खंडन करती है;जे.सी.एम

जमशेदपुर;झारखंड छात्र मोर्चा एक आंदोलनकारी संगठन है जो ना किसी एसोसिएशन एवं शिक्षक संघ के आगे उनके गलत नीति के खिलाफ न कभी झुकी है और ना ही कभी झुकेगी।
एबीएम कॉलेज के पदाधिकार के खिलाफ झारखंड छात्र मोर्चा ने जो वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है वह शत प्रतिशत सही साबित हो जाएगी अगर सही दिशा में जाँच हो जाये तो l वित्तीय अनियमितता में गड़बड़ी का एक आंखों देखी साक्ष्य भी विद्यमान हैं, जहां एबीएम कॉलेज के एक कर्मचारी विजय कुमार को अकॉउंटेड का पद संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही थी तब उन्होंने अकाउंट में गड़बड़ी की बात कह कर उस पद को ग्रहण करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें प्राचार्य महोदय एवं उनके करीबियों ने मिल कर उनके ऊपर तथाकथित आरोप लगाकर कॉलेज से उसका तबादला करवा दिया गया ताकि विजय उनकी वित्तीय अनियमितता को उजागर ना कर दे।।
झारखंड छात्र मोर्चा अगर आंदोलन करती है तो अंजाम की परवाह नहीं करती है, टीचर एसोसिएशन ऑफ कोल्हान (टाकू) बहुत हड़बड़ाहट में हैं जिस कारण उल-जुलूल बयान दे रही है ,जाँच हो जाने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा lll , प्राचार्य एवं उनके करीबियों के तानाशाही रवैया एवं गलत नीति का ही परिणाम है कि कर्मचारी संघ ने प्राचार्य महोदय जी का विदाई समारोह आयोजित नहीं किया।।

Related Articles

Back to top button