FeaturedJamshedpurJharkhand

जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2022-23 अन्तर्गत प्रखण्ड संसाधन दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

जमशेदपुर। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र जमशेदपुर में जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2023-24 अन्तर्गत प्रखण्ड संसाधन दल के प्रथम बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुरू हुआ। जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्र ने सभी प्रशिक्षुओं को ईमानदारी एवं लगन से प्रशिक्षण लेकर पंचायत स्तर पर पंचायत दल को भी कुशलता से प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं के चयन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला एवं बाल हितैषी गांव इन सभी नौ विषयों पर योजनाओं के चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रखण्ड संसाधन दल को प्रशिक्षक, पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर अजय कुमार मिश्र तथा दीपिका बेरा ने प्रशिक्षण दिया। यह दल प्रशिक्षण के पश्चात पंचायत स्तर ग्राम पंचायत फैसिलिटेशन टीम को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। जिसके पश्चात जीपीडीपी मे दिए गए मार्गदर्शिका के अनुसार योजनाओं का चयन का कार्य किया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के डीपीएम राजू झा द्वारा योजनाओं के चयन में तकनीकी विशेषताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें बोडम, पटमदा, जमशेदपुर, घाटशिला,तथा पोटका प्रखण्डों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीओ, प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज, बीपीएम जेएसएलपीएस, कला मंदिर द्वारा नामित प्रतिनिधि समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button