तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे का हुआ स्वागत
जमशेदपुर। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हॉल में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनकर का स्वागत झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष एवं गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष माननीय श्री राकेशवर पांडे जी ने फूलों का गुलदस्ता एवं माला पहना कर किया इस अवसर पर श्री राकेशवर पांडे ने कहा कि यह दो नए युवा नेता को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इंटक एवं कांग्रेस पार्टी मिलकर के एक मजबूत संगठन का निर्माण करेगी l इस अवसर पर अध्यक्षों ने भी सभा को संबोधित किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, सहायक सचिव ए रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह संग्राम किशोर दास, कलाम नबी खान, संजीव प्रसाद जयशंकर सिंह, काशीनाथ राय , रंजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह ,श्रीमती ईरावती लकरा, अमृत कुमार झा ,सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्रा , फतेह चंद्र माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू , कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह ,नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार ,सूर्य भूषण शर्मा एवं मजदूर साथी मौजूद थे।