FeaturedJamshedpurJharkhand

5 लाख सनातन उत्सव समिति दे रही है विधायक इस्कॉन मंदिर निर्माण की पहल करे : चिंटू सिंह

जमशेदपुर।।सरयू राय पर पलटवार करते हुए मंदिर निर्माण समिति के तरफ से चिंटू सिंह ने पुनः सवाल किया और पूछा की आपके कार्यालय में भी पेड़ को टाइल्स मार्बल से ढक दिया गया है इसे कौन सा आर्टिटेक या वास्तु शास्त्र से दिखाया या बनवाया था मेरा कुता कुता और आपका कुता टॉमी इसे चरितार्थ कर अपनी ओछी मानसिकता को दर्शाने का कार्य न करे तो बेहतर है ,चिंटू सिंह ने यह भी कहा की कौन अपराधी है इसे भी साबित करे , आपके साथ जितने भी लोग है अभी दूध के धुले है क्या अनलोगो के ऊपर कोई मुकदमा है की नही यह भी बताएं क्योंकि आपके सबसे बेहतर संबंध शहर के चर्चित दंगाई अफताब अहमद आपके मित्र होते है तेजाब कांड और बाहुबली सांसद स्वर्गीय पूर्व सांसद साहबुदीन से आपके संबंध भी जगजाहिर है प्रदेश से लेकर पूरे देश के चर्चित अपराधियों का संगत आपके साथ रहा है और आप सभी के साथ सौदेबाजी करने और उनका शोषण करने का पुराना इतिहास रहा है शहर में अपराध और नशा का व्यापार आपके सरंक्षण में बढ़ रहा है लेकिन हम सभी डरने वाले नही है , और जबतक न्यायलय किसी को अपराधी नहीं साबित करती आपके साबित करने से किसी के चरित्र चित्रण को फर्क नही पड़ता है,
मंदिर विवाद मामले चिंटू सिंह ने बताया कि आप अपने खर्च पूर्वी की जनता का विकास में करे, पश्चिम की चिंता नही करे इसकी चिंता पश्चिम के विधायक कर रहे है और आपसे बेहतर है कार्य करने में क्योंकि उनके साथ जनसैलाब है और मंदिर विरोधी नही है फिर भी उनके द्वारा अगर सवाल किया गया तो उन्हें जबाव देने के लिए श्री श्री हनुमान मंदिर समिति तैयार है आप को सनातन उत्सव समिति 5 लाख रुपया चेक के माध्यम से देगी बशर्ते आप इस्कॉन मंदिर का निर्माण कराए ।
श्री श्री हनुमान मंदिर से आस्था रखने वाले लोग खासकर धर्म के समर्थक लिए सक्षम है और आपके किसी भी मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे ।

Related Articles

Back to top button