भगवान सिंह को सीजीपीसी के प्रधान पद पर भारी मतों से जीताए : गिल
जमशेदपुर। बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गुरमीत सिंह गिल ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक के चुनाव को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए, ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाए। गिल ने कहा कि इस चुनाव में मानगो गुरुद्वारा प्रबंधनक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह जिन्होंने मानगो गुरुद्वारा के प्रधान रहते हुए कई सहरानीय कार्य किए है। जैसे किसानों की हक की लड़ाई के लिए उन्होंने लगातार समाज के लोगों को साथ लेकर लंबा आंदोलन किया। अपने खर्चे पर किसान आंदोलन समर्थकों को दिल्ली ले जाकर तीनों धरना स्थलो पर इस आंदोलन कार्यों का समर्थन किया तथा समाज हक के लिए हर वक्त खड़े रहे। ऐसे नेक इंसान को को जो सच्ची श्रद्धा से गुरु घर की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए, जिससे समाज का आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सकता है। गिल ने कहा कि भगवान से निष्पक्ष और निस्वार्थ भाव से सिख समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाज की भी सेवा करते आ रहे हैं। इनके जैसे साफ-सुथरी छवि वाले को हर हाल में सिख समाज प्रधान बनाएं।