FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में मरीन ड्राइव में चला जांच अभियान, 5 भारी वाहन जप्त, लगभग 2 लाख रु. जुर्माना लगाया गया

जमशेदपुर। मरीन ड्राइव में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन द्वारा चलाये गए वाहन जांच अभियान में 5 भारी वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। एमवी एक्ट का उल्लंघन, परमिट व टैक्स फेल पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई है। जप्त वाहनों के संचालक के ऊपर लगभग 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी जप्त वाहन सोनारी और साक्ची थाना में रखे गए हैं।
वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चालकों को अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी।उन्होने कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में वाहन मालिक/ चालक जनसुरक्षा के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए चिन्हित पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button