FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड के कलाकारों को भी लघु फिल्मों में मिल रहा है मौका शॉट फिल्म महोत्सव का दर्शकों पर दिखा प्रभाव

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टीवल 2022 का आयोजन टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में रविवार को संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टीवल में पहले दिन शनिवार को 10 और अंतिम दिन रविवार को 10 कुल 20 फिल्में दिखायी गयी, जिसमें 3 से लेकर 30 मिनट तक की फिल्में शामिल थी। दो दिनों तक दिखायी गयी 20 फिल्मों में से कई ऐसी फिल्में थी, जिसे इंटरनेशनल एवं नेशनल अवार्ड मिल चुका है और मौजूद दर्शकों ने भी उसे खुब सराहा। रविवार को फॉरविडेन, वकेट लिस्ट, रख्तसुर, गुड गर्ल, लेट्स प्ले द गेम, होम इन द डार्कनेस, आर्ट एन वियोड, जॉनमोडिन, जुडो-द वार, जोवा फिल्में दिखायी गयी। रविवार को टेक 5 कम्यूनिकेशन के प्रमुख एवं फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि इस शार्ट फिल्म का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर तथा टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए 15 साल बीत गये। उन्होंने कहा कि यह कोई कम्पीटिशन नहीं फेस्टीवल है और इस तरह के फेस्टीवल में नये फिल्म डायरेक्टरों को पुराने प्रोफेशनल डायरेक्टरों से बहुत कुछ सिखने का मौका मिलता हैं। उन्होंने कहा कि आज फिल्म मेकिंग में कैरियर की संभावनाएं बहुत बढ़ गयी हैं। झारखंड के कलाकारों को भी लघु फिल्मों में मौका मिल रहा है। फिल्म निर्माण का स्तर हर वर्ष बढ़ते जा रहा है। लघु फिल्मों में काम करने वाले जमशेदपुर के कई कलाकार आज बड़े फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में प्रोफेशनल मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई के फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं और कई अन्य पेशेवर जमशेदपुर और झारखंड के अन्य भागों में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button