गुरु नानक के उपदेशों पर चलने की है ज़रूरत – चंचल भाटिया
जमशेदपुर । गुरु नानक जीवन और संदेश” पुस्तक के लेखक सरदार गुरविंदर सिंह सेठी जी से “आग़ाज़” संस्था के सदस्यों ने मुलाक़ात की । सेठी जी एक निजी कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर पहुँचे और उन्होंने गुरुद्वारा साहिब कमेटी कर माध्यम से अपनी पुस्तक का जमशेदपुर में विमोचन किया और पुस्तक की प्रति भी उपलब्ध करायी।
यह किताब भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई। जिसका विमोचन दिल्ली में लोकसभा के माननीय स्पीकर ओम् बिरला जी एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा जी द्वारा गया।
सेठी जी ने पुस्तक के माध्यम से श्री गुरुनानक देव जी के जीवनकाल को सरल शब्दों में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है और समाज में फैल रही कुरीतियों से बाहर निकल कर सत्य के मार्ग पर चलने का गुरुनानक जी के उपदेशों को पुस्तक में दर्शाया है।
आग़ाज़ के संरक्षक चंचल भाटिया ने कहा कि गुरुनानक देव जी के जीवन के अनेक पहलुओं को सेठी जी ने किताब में समाहित कर जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
इस मौक़े पर आग़ाज़ संस्था के चंचल भाटिया, राजू मारवाह, राजवीर सिंह, अमनजोत सिंह, हरविंदर सिंह मौजूद रहे।।