FeaturedJamshedpurJharkhand

भुइयांडीह आदर्श नगर में घर में घुस कर मार पीट पीड़ित पहुँचे .एस एस पी कार्यालय;जमशेदपुर

कुलदीप चौधरी,जमशेदपुर:सीताराम डेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह आदर्श नगर में एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है
शिकायतकर्ता रविदास पिता को जोहार रविदास पता भुईयाडीह आदर्श नगर मकान नंबर 66 लाइन नंबर 98 आदर्श नगर में घर में आकर दिनांक 14.07.2021 तो मुकेश पोद्दार चिंटू पोद्दार रीता पोद्दार और नितेश चौधरी इन लोगों ने मेरे घर में आकर मुझे और मेरे बड़े भाई ललिता रविदास और मां ललिता देवी के ऊपर मैं भी हाथ छोड़ा गाली गलौज किया इससे पहले भी जाति के नाम पर गाली गलौज किया ।हमने इसका विरोध विरोध किया और लास्ट में तंग आकर थाना में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया लेकिन थाना में शिकायत करने के बाद उनलोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई उल्टा मेरे ही परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है जिसको लेकर एस एस पी कार्यालय आये और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से मुक्त करने के लिए एस एस पी कार्यालय आये थे

Related Articles

Back to top button