ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की हुई बैठक मतदाता जागरूकता हेतु दिए गए निर्देश

सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी हुए शामिल, संबंधित ईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 को लेकर दी अहम जानकारी

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई । बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह तथा विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग शामिल हुए । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में आज से शुरू हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 को लेकर बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए उनसे परस्पर सहयोग की अपील की गई । साथ ही इस अभियान के दौरान निर्वाचक सूची में नाम जोड़े जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से विधानसभावार प्राप्त लक्ष्य को साझा किया गया।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि इस अभियान दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की अहम भूमिका होगी। विधानसभावार जितने भी लक्ष्य निर्धारित हैं उनमें एक भी वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे इसे सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का आधार नंबर भी जरूर लें तथा मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए उनके परिजनों से मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग करें।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 10वीं या इंटर की कक्षा में अध्ययनरत बच्चे जिनकी उम्र 17 वर्ष पूरा हो गया हो उन्हें चिन्हित करते हुए नाम जुड़वायें। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप या गरूड़ एप के माध्यम से भी इनरॉलमेंट के लिए प्रेरित करें । उन्होने विधानसभार दिए गए लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि 44-बहरागोड़ा विधानसभा में कुल 16218 (7971पुरूष/8247महिला) मतदाता, 45- घाटशिला विधानसभा में कुल 17857 (8817 पुरूष/9041महिला) मतदाता, 46 पोटका विधानसभा में कुल 21844(10769 पुरूष/11075 महिला), 47-जुगसलाई विधानसभा में कुल 25180 (12657 पुरूष/12522महिला) मतदाता, 48- जमशेदपुर पूर्वी में कुल 22698(11290 पुरूष/11408 महिला) मतदाता, 49- जमशेदपुर पश्चिम में कुल 27872(14458 पुरूष/13414महिला) मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से लक्ष्य निर्धारित है । इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सभी नोडल पदाधिकारियों को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता हेतु विशेष जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button