FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हुआ समस्याओं का निराकरण

जमशेदपुर। कभी सोची नहीं थी की मेरी बच्ची के मुह जुठी में पंचायतवासी के संग पदाधिकारी भी रहेगें और मेरे बच्ची को पदाधिकारी द्वारा अन्न का पहला निवाला खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य और तन्दुरूस्त रहने की कामना करेगें। उत्तरी बदिया में रहने वाली सामा खातुन एवं मो0 सहिद अंसारी ने बताया कि मेरी पुत्री के मुह जुठी में पंचायत के सभी लागे पहुंचे है यह सौभाग्य हम सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में मिली है। पुत्री के मुह जुठी में सभी ग्रामीणों को शामिल देख खुशी का ठिकाना ना रहा। जेएसएलपीएस द्वारा लगाया गया स्टॉल में विभिन्न प्रकार के सब्जी, फल, अनाज आदि का लगाया था जिसे देख पदाधिकारी काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी एवं अंचल अधिकारी श्री राम नरेश सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। एवं सभी स्टॉल का निरिक्षण किया गया। आज के शिविर में 2102 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 956 आवेदन का निष्पादन शिविर में कर दी गई। आज के शिविर में सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना 142, 1 लाभुक को केसीसी लोन, 89 लाभुकों को कंबल दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में 21, जाति में 5 ,निवास में 3 एवं आय 2, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण 85, ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण 25, मुख्यमंत्री पशुधन 5, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन 3 मनरेगा नये कार्य आवंटन 2 का आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में मुख्य रूप से संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड मेंबर तथा विभाग से प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी विभाग के कर्मचारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button