बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के जल आंदोलनकारी सुबोध झा के द्वारा हरहरगुट्टू एवं बागबेड़ा बाजार टोला मैं घर-घर कनेक्शन कार्य शुरू
जमशेदपुर 13 अगस्त से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के जल आंदोलनकारी सुबोध झा के द्वारा हरहरगुट्टू एवं बागबेड़ा बाजार टोला मैं घर-घर कनेक्शन कार्य il&fs के द्वारा शुभारंभ कराते हुए । आज दिनांक 13 अगस्त को बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए कार्यों का शुभारंभ जल आंदोलन कारी बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा एवं कृष्णा पात्रो के द्वारा बाजार टोला क्षेत्रों में घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन एवं मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया । आज 13 घरों का फॉर्म जमा हुआ और 4 से 7 घरों में कनेक्शन दिया गया। सुबोध झा ने बाजार टोला के कई घरों में जाकर पाइप लाइन का कनेक्शन लेने के लिए आग्रह किए कुछ लोगों ने कहा हम सभी पैसा मुखिया जी को जमा कर दिए हैं और कनेक्शन भी ले लिए हैं और जो तत्काल कनेक्शन लेना चाहते हैं वह तत्काल फॉर्म जमा करें पंचायत में या वीरेंद्र जी के पास आधार कार्ड के साथ जमा कर अपने घर में कनेक्शन ले सकते हैं। कई लोगों ने कनेक्शन लिए और सुबोध झा ने ग्रामीणों को जानकारी diye jinhen कनेक्शन लेना है । जनरल ₹450 एवं एससी और एसटी के लिए ₹225 कर के कनेक्शन दिया जा रहा है। इस कार्य को करने वाले आई एल एफ एक्स के वीरेंद्र कुमार कई घरों से कनेक्शन के लिए फोरम के साथ आधार कार्ड जमा कर कनेक्शन देते जा रहे हैं। बचे हुए घरों को कल मीटर लगाकर शुभारंभ किया जाएगा । समिति के सदस्यों ने इन कार्यों का निरीक्षण किया और हर गुड्डू क्षेत्रों में पाइप का हाइड्रो टेस्टिंग कार्य के बाद घर घर कलेक्शन का कार्य किया जाएगा पाइप जो बिछाए गए हैं । बीच सड़क पर गड्ढा खोदकर उस सड़क का भी मरम्मत यथाशीघ्र आइएलएफएस करेगी।। सुबोध झा एवं Il&fs के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी बात्रा से हुए बातचीत में श्री बात्रा ने कहा बरसात खत्म होते ही बागबेरा बडौदा घाट में बनाए जा रहे 22 पाया के बचे हुए 9 पाया का निर्माण अक्टूबर महीने से नदी में पानी कम होने के बाद शुभारंभ किया जाएगा। साथी आदित्यपुर और जुगसलाई के बीच रेलवे ट्रैक लाइन के नीचे से पाइप लाइन को लाने का कार्य किया जाएगा ,और इंटरवेल दोमुहानी सापला के पास पथ निर्माण विभाग के एनओसी को लेकर भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति जोरदार आंदोलन कर एनओसी दिलाने का कार्य करेगी । सुबोध जाने का जिस प्रकार से एनओसी समिति के प्रयास से फॉरेस्ट विभाग रेलवे पथ निर्माण विभाग हाउसिंग बोर्ड बाजार समिति एवं गिरी झोपड़ी फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए एनओसी उपलब्ध कराई गई उसी प्रकार पथ निर्माण विभाग के द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी बाकी है । सुबोध झा के नेतृत्व में आंदोलनकारी समिति के सदस्यों ने बरोदा घाट के पाया का भी निरीक्षण किया। बाजार टोला में जाकर कार्य का शुभारंभ कराएं । सभी आंदोलनकारी बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए कार्यों का निरीक्षण किया।आज के इस कार्यक्रम में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष छोटू राय मुर्मू, महामंत्री कृष्णा चंद पात्रो, महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु सिंह ,महामंत्री अमीना खातून, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रभा हसदा विवेक कुमार ,विकास कुमार श्रीवास्तव संदीप शर्मा ,श्वेता कुमारी, ओम प्रकाश शर्मा एवं अन्य सदस्य शामिल थे l सुबोध झा ने कहा 15 अगस्त के बाद पथ निर्माण विभाग से एनओसी की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे l धन्यवाद निवेदक बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति