FeaturedJamshedpurJharkhand

आदित्यपुर नगर निगम के अंतर्गत सभी छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य जोरों पर

आदित्यपुर।आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा अंतिम परिष्करण हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । जिसमे सभी वार्डों के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया । नगर निगम सक्रियता के साथ एवं लगभग सभी घाटों को दुरुस्त कर दिया गया । घाटों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों का मरम्मतीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है । कई छठ घाटों की सफाई के लिए निगम ने पानी के टैंकर में लगे हुए फवारे का इस्तमाल किया। अपर नगर आयुक्त द्वारा आज एक नियंत्रण कक्ष हेतु आदेश जारी किया जिसमे नगर प्रबंधक अनंत खालको 7765937022 एवं शकील अनवर मेहदी 7541812206 को जिम्मेदारी सौंपी गई । छठ पूजा के विशेष परिस्थिति में साफ सफाई से संबंधित विषय में इनसे संपर्क कर जनता त्वरित समाधान पा सकती है । कई छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते पर स्लैग बिछा कर अस्थाई मरम्मतीकरण किया गया ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह का असुविधा न हो। बाबा कुटी, सपड़ा , जय प्रकाश उद्यान आदि घाटों पर डेंजर जोन का बैरिकेटिंग कर दिया गया है कई सारे स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया गया है रविवार सुबह सभी घाटों पर चेंजिंग रूम का व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा कर दिया जाएगा। कल अपर नगर आयुक्त निगम क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे। आज के बैठक में नगर प्रबंधक अनंत खालको , शकील अनवर मेहदी , देवाशीष प्रधान, लेमांशू कुमार सहायक अभियंता विनोद कुमार , नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, मणि मुकुट सोरेन, कनिया अभियंता रितेश कुमार, राज कुमार गुप्ता , सफाई पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button