FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

हिंदी सेवा समिति भुईयाडीह पांडेय घाट पर लगाएगा छठ पर्व पर सहायता शिवीर : शंभू मुखी आप

जमशेदपुर। होम पाइप प्रधान कार्यालय में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था हिंदी सेवा समिति के सदस्यों का एक विशेष बैठक संस्थापक अध्यक्ष श्री अशोक पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक को संचालन करते हुए समिति के संस्थापक महामंत्री शंभू मुखी डूंगरी ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 30 वर्षों से नियंत्रण और लगातार हिंद सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा अपने धार्मिक और सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए लोक आस्था का महापर्व मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानगो बस स्टैंड स्थित भुईयाडीह पांडेय घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ का सेवा सहायता शिविर आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर 2022 को लगाया जाएगा छठ शिविर के माध्यम से नदी तट की साफ-सफाई ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव लाइटिंग की व्यवस्था तथा शिविर के माध्यम से श्रद्धालु एवं भक्तों के लिए निशुल्क भगवान को भास्कर को आप दे देने के लिए गाय का दूध आम की लकड़ी माचिस अगरबत्ती पुआल दातुन तथा चाय एवं पानी बिस्किट वितरित किया जाएगा साथी चिकित्सा व्यवस्था एवं सीतारामडेरा थाना के द्वारा विधि व्यवस्था हेतु प्रशासनिक सहयोग जेएनएसी के द्वारा नदी घाट पर आए हुए बर धारियों के लिए चेंजिंग रूम नदी तट पर गोताखोरों की व्यवस्था विशेष रुप से व्यवस्था किया जाएगा तथा नदी तट से लेकर शिविर में माइक की व्यवस्था एवं हिंदी सेवा समिति के सक्रिय 40 सदस्य दल शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था सेवा में लगे रहेंगे बैठक के अंत में कोषाध्यक्ष विकास यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक पांडे शंभू मुखी डूंगरी दिनेश कालिंदी विकास यादव उमेश पांडे संतोष पांडे मंटू सिंह संतोष कुमार रवि भुइया मनोहर कालिंदी श्रीकांत मिश्रा शिव प्रकाश तिवारी हरीश राव ओमियो ओझा मनोरंजन गॉड सोमनाथ पाल सिकंदर अड्डा संजय मिश्रा जसपाल सिंह संजय नंदी नंदजी सिंह ताराचंद कालिंदी प्रसनजीत चक्रवर्ती सोनाली चक्रवर्ती सस्ती दास एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button