तैलिक साहू महासभा आज से शुरू करेगा छठ घाटों की साफ-सफाई
जमशेदपुर। सूर्य उपासना और लोक आस्था के महान छठ पर्व में छठ घाटों की साफ-सफाई बुधवार से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा शुरू किया जायेगा। यह निर्णय मंगलवार को महासभा की हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में साकची गांधी घाट में संपन्न हुई। जिसमें 27 अक्टूबर बृहस्पतिवार को साकची भामाशाह गोलचक्कर में सुुबह 11.30 बजे निःशुल्क लौकी वितरण और 29 अक्टूबर शनिवार को सुबह 11.30 बजे छठ पूजा सामग्री एवं सूप वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जायेगा। रविवार 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से मानगो घाट में निःशुल्क गाय का दूध, दातुन, सिंदूर, कपूर एवं 31 अक्टूबर सोमवार की सुबह 5 बजे छठ व्रत धारियों के बीच में बिस्कुट-चाय का वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के छठ घाटों की साफ-सफाई बुधवार से चालू करने को कहा। जिला कमेटी के द्वारा विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर साफ सफाई करने का कार्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचना साह, जिला लीगल एडवाइजर संजय शाह, जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू, जिला महासचिव पिंटू साहू, जिला सचिव अशोक साहू, चंद्रिका प्रसाद, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साहू, राहुल कुमार, सत्यदेव प्रसाद, गौतम साह, महेश कुमार, भोला प्रसाद, अजय साहू आदि उपस्थित थे।