पोटका विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण
ल
पोटका प्रखंड सभागार में Garuda App के माध्यम से प्रपत्र/फॉर्म 6, 7, 8, 8ए को ऑनलाईन अपडेट करने के लिए पोटका विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गयी कि फॉर्म 6 द्वारा वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। फॉर्म 7 के माध्यम से वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अपने निवास स्थान छोड़कर किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चले गये हैं उनके नाम विलोपित/हटाया जाना हैं। फॉर्म 8 जिनका नाम सुधारा जाना है। फॉर्म 8ए के माध्यम से वैसे मतदाता जो अपने निवास स्थान छोड़कर उसी विधानसभा क्षेत्र के किसी दूसरे स्थान पर चले गये हैं अपना पता परिवर्तन करा सकते हैं। उक्त कार्य सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से बीएलओ द्वारा अपडेट करा सकते हैं। इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री नंदकिशोर लाल, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।