FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर के 24 स्कूली बच्चों को जमशेदपुर बेस्ट यंग इनोवेटर्स चैलेंज में मिला खिताब

जमशेदपुर । एक्क्एलआरआइ की ओर से जमशेदपुर बेस्ट यंग इनोवेटर्स चैलेंज का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के अलग-अलग कुल 20 स्कूलों के 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. उक्त सभी विद्यार्थियों ने इनोवेशन चैलेंज में अलग-अलग बिजनेस मॉडल तैयार किये. जिसके आधार पर कुल 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया. उक्त सभी विद्यार्थियों को मंगलवार की शाम एक्सएलआरआइ कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपने सफल होने की ठान ली है तो फिर आप किसी भी सूरत में असफल नहीं हो सकते हैं. जरूरत सिर्फ इस बात की है कि आपका प्रयास ईमानदारी पूर्वक होनी चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग पर बल देने का आह्वान किया. इधर,नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने-अपने बिजनेस मॉडल को प्रस्तुत करते हुए समाज की समस्याओं का उल्लेख किया, साथ ही उक्त समस्याओं को किस प्रकार से दूर की जा सकती है इससे जुड़ी जानकारी भी मॉडल के माध्यम से रखा. विद्यार्थियों को इनोवेटिव आइडिया देने के लिए खास तौर पर के तरीकों पर 2 घंटे की इंटरैक्टिव कार्यशाला में प्रो सौरव स्नेहव्रत और प्रो गिरिधर रामचंद्रन ने ट्रेनिंग दी. कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडमिक्स डॉ संजय पात्रो भी मौजूद थे. इस प्रतियोगिता की परिकल्पना व आयोजन में तेजस बागरेचा, पी कार्तिक, शिवानी राय, जे तनय और नायल हमजा का अहम योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button