FeaturedJamshedpurJharkhand

कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जुटे हजारों कार्यकर्ता

पूर्वी सिंहभूम जिला के अधिवक्ता अरुण शुक्ला और भोजपुरी एक्ट्रेस विनिता राय हुए समर्थको संग पार्टी में हुए शामिल

जमशेदपुर। मंगलवार को चांडिल डैम स्थित शीश महल में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के तरफ से ढाई हजार पदेन पदाधिकारी हुए शामिल पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने सभी को पार्टी के नीति सिद्धांतो के साथ पार्टी का संविधान का शपथ दिलाया और कहा की किसी राष्ट्रीय पार्टी में भी इतने पदाधिकारी नही है और जिस पार्टी में इतने पदाधिकारी हो वो किसी भी राजनीतिक पटल पर इतिहास बदलने का कार्य कर सकता है किंतु इसके लिए अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत बनाना होगा ,अपने नेतृत्व क्षमता को जगाना होगा अन्यथा इस राज्य को लूटने और बेचने की कला सीख भ्रष्टाचार की नीव रख ताबड़तोड़ फैसले ले रहे है लेकिन उसपर अमल कैसे होगा पूछ दीजिए तो कहते है ये राज्य का विकास रोक रहे है , क्या राज्य का विकास करने का कोई मानक है तो बताइए आज आपने सरकार आप के द्वार चला रहे हो ऐसा नकल कब तक चलेगा हमारी प्राथमिकता है हमारी सरकार गांव की सरकार और वो सपना आप सभी के बदौलत साकार होगा ।कार्यक्रम में पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने कहा की पार्टी कई वर्षो से राज्य निर्माण में अपना खून पसीना बहाते आ रही है और सरकार पिछड़ों से भेदभाव करते आ रही है एक तरफ सरकार पिछड़ों को आरक्षण देने की घोषणा करती है तो दूसरी तरह पंचायत चुनाव में उनके अधिकारों से वंचित करने का काम कर दिया पुनः नगर निकाय चुनाव में भी पिछड़ों के साथ अन्याय करने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है और ऐसा कर के राज्य के साढ़े तीन करोड़ जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य सरकार लूट खसोट में व्यस्त है आजसू पार्टी याद दिलाती है तो बगैर सोचे समझे अमली जामा पहना देती है,जनता के साथ जनभावनाओं की खिलवाड़ करती है विकास कार्यों को ठप कर अवैध रूप से कोयला चोरी, बालू चोरी, खनिज चोरी,शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी, महिलाओ के साथ हर दिन हो रहे अत्याचार लडकिया सुरक्षित नहीं है और सरकार अपने राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में एस कांड से लेकर कैश कांड में संलिप्त है।पार्टी के प्रधान प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि ने इस राज्य के राजा ने चोरी भी किया और जज को फैसला सुनाने के लिए दबाव भी दे रहा है हर दिन मीडिया में बयान दे रहा है हम ईडी और सी बी आइ से डरने वाले नही तो कौन कहता है डरिए आप डटकर मुकाबला कीजिए राज्य की जनता आपके साथ बस फैसला सुनने की इतनी जल्दबाजी क्यू इतना बता दीजिए , सोने के चम्मच लेकर पले बढ़े लोग आंदोलनकारियों के भावनाओं को क्या समझेगा , ये आंदोलनकारी जैसे लंबी लड़ाई लड़कर राज्य को लिया है वैसे ही एक और लड़ाई आदरणीय सुदेश महतो के नेतृत्व में लड़ी जाएगी और उसका नीव आज इस चांडिल डैम के शीश महल की धरती पर पड़ गया है बस अब यही कार्यकर्ता नए राज्य के साथ साथ वृहद राज्य की कल्पना लेकर घर जायेंगे और 2024 की तैयारी करेंगे । इस से पूर्व जमशेदपुर से अधिवक्ता अरुण शुक्ला अपने समर्थको संग पार्टी की सदस्यता लिए साथ ही भोजपुरी फिल्म और धारावाहिक के नेत्री सह समाजसेवी विनिता राय भी अपने महिला समर्थको संग पार्टी की सदस्यता लिए सभी को पार्टी की सदायता और नीति सिद्धांतो की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेलाल महतो ने किया जबकि संचालन रवि शंकर मौर्या,और धन्यवाद सचिन महतो ने किया।

Related Articles

Back to top button