संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबासा
सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र के रिसोर्स पर्सन विपीन प्रधान ने बताया कि वर्तमान में सारंडा वन क्षेत्र को बचाना अत्यंत आवश्यक है ।व्यापक प्रचार-प्रसार करें कार्यक्रम के तहत डीएफओ रजनीश कुमार के दिशा निर्देशानुसार रिसोर्स पर्सन विपीन प्रधान ने कहा कि यह कार्य तभी संभव हो सकता है जब ग्रामीण जागरूक हो एवं वनों के रक्षक के रूप में इसका महत्व समझें ।रिसोर्स पर्सन विपीन प्रधान ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीणों के लिए यह जानना जरूरी है कि कैसे आवास में सुधार किया जा सकता है । कनेक्टिविटी को कैसे बहाल किया जा सकता है । जो कि खनन के कारण खंडित हो गया है ।हम कैसे अवैध शिकार को रोक सकते हैं व ग्रामीणों को जागरूक कर सकते हैं । शिविर आयोजित कर सकते हैं और विभिन्न अवसरों का कैसे जश्न मना सकते हैं ।कार्यशालाएं लगा जंगल की आग को रोकने में ग्रामीणों को शामिल किया जाना चाहिए ।रिसोर्स पर्सन विपिन कुमार प्रधान ने बताया कि डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देशानुसार वनों की रक्षा एवं जंगली जानवरों के बचाव हेतु एक अभियान के तहत ग्रामीणों को सजग एवं एकजुट किया जा रहा है ।