अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर. मानगो स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी और स्कूल के डायरेक्टर शिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि सभी युवा को टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने जैवलिन थ्रोवर के विजेता नीरज चोपड़ा जैस बनना चाहिए। कार्यक्रम में मानगो मंडल के कई भाजपा नेता उपस्थित थे.12 अगस्त को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। 1999 में संयुक्त राष्ट्र के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत हुई। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य हर सामुदायिक के युवाओं के प्रति जागरूक करना है। किसी भी देश की नींव वहां के युवाओं पर होती है, ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व काफी बढ़ जाता है। ऐसे में छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़ी ये बातें पता होनी चाहिए। किसी भी देश को सफल बनाने में वहां के युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है। लेकिन कई देश के युवा आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए ही अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का चयन किया गया है, ताकि इन विषयों पर बात की जाए और विसंगतियों को दूर किया जाये। क्योंकि देश का युवा अगर सफल होगा तो वह देश भी अपने आप सफल होगा। देश के लिए नए इनोवेशन, नई टेक्नोलॉजी और नए नए विकास के मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर शिव प्रकाश शर्मा और भाजपा नेता ने टाइकोंडो में नेशनल गोल्ड मेडल खिलाड़ी दुर्गा साहू, नेशनल गोल्ड मेडल प्रियंका कुमारी, इंटरनेशनल खिलाड़ी दिव्यम प्रकाश, नेशनल गोल्ड मेडल अर्पण दत्ता, नेशनल कोच संतोष तिवारी को सम्मानित किया. इस मौके पर भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह राय, युवा मोर्चा मानगो मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय, भाजपा के महामंत्री संतोष उपाध्याय, दीपक तिवारी, ओबीसी के महामंत्री राजेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता नीलकमल शेखर, रवींद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।