डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी का मेहनत लाया रंग एनएचएआई की टीम पहुंची निरीक्षण करने बहरागोड़ा
जमशेदपुर। कुछ दिन पूर्व डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी दिल्ली में केंद्रीय सरकार के मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर बहरागोड़ा से जगन्नाथपुर तक राष्ट्रीय मार्ग संबंधित कई समस्याओं से अवगत करवाए थे।आज केंद्र मंत्री नितिन गडकरी जी के दिशा निर्देश पर उनकी टीम निरीक्षण करने बहरागोड़ा पहुंची उस दौरान डॉक्टर दिनेश कुमार षाड़ंगी ने बहरागोड़ा से बरसोल तक एक एक बिंदु पर विशेष चर्चा करते हुए समस्याओं से अवगत कराया।बहरागोड़ा ओवर ब्रिज चौक में NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री कर्नल अजय कपूर और रोड सेफ्टी के डायरेक्टर रविन्द्र नाथ तिवारी के साथ निरीक्षण कर उन्हे रोड की मरम्मती तथा सबवे बनाने की मांग की । अधिकारियों ने ये आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा मोटल चौक, कुपड़ा मोड, खंडामौड़ा चौक में जल्द ही सबवे और दोनो साइडों के लिंक रोड (7.85KM) का कार्य एवं सर्विस रोड की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर हो और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।