FeaturedJamshedpurJharkhand

चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह हैं जिसका इतिहास इतिहासकारों ने विस्तारपूर्वक विभिन्न पुस्तकों में लिखा हैं।

चुआड़ ही भुमिज हैं ,भुमिज ही चुआड़ हैं

जमशेदपुर;शहीद रघुनाथ सिंह के पिता बैद्यनाथ सिंह एवं ‌वंशजों ने चुआड़ विद्रोह का शुरूआत किया था ,जिसको वीर शहीद रघुनाथ सिंह ने ज़ोरदार रूप से अंग्रेजों के विरूद्ध युद्ध छेड़ा और अंग्रेजों को घुटनों के बल झुकाए थें ।

एक षड्यंत्र के तहत वीर शहीद रघुनाथ सिंह को अंग्रेजों ने मार दिया था

शैलेन्द्र महतो जो कि पुर्व सांसद है एक पुस्तक झारखंड की समरगाथा में चुआड़ विद्रोह के महानायक काल्पनिक रघुनाथ महतो को बतलाया हैं यह पुर्ण रूप से झुठ और काल्पनिक हैं  शैलेन्द्र महतो ने इस झूठी मनगढ़ंत किताब को लिखकर भुमिज समाज एवं महतो ( कुड़ती) समाज के बीच समाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम असफल काम किया है जिसमें वे कभी सफ़ल नहीं हो पाएंगे।

हम सभी भुमिज समाज के लोग शैलेन्द्र महतो एवं उनकी लिखी गई पुस्तक की घोर निन्दा एवं ‌विरोध करते हैं।
वीर शहीद रघुनाथ सिंह स्मारक समिति कुस्तुलिया।
अध्यक्ष – दीनबंधु सिंह,कुस्तुलिया जमशेदपुर ,सचिव:- शिवचरण सिंह ,लुपुंगडीह, कोषाध्यक्ष:- जयदेव सिंह,मीडिया प्रभारी:- सतीश सिंह,हरीपादो सिंह , पोरेश सिंह

Related Articles

Back to top button