जमशेदपुर। कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिख कर लॉकडाउन उल्लंघन के दर्ज मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया।
पत्र में डॉ अजय ने कहा कोरोना काल के दौरान जाने-अनजाने में राज्य के जरूरतमंद लोगों को बाहर निकलना ही पड़ता था जिसके कारण विकट परिस्थितियों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस, प्रशासनिक दंडाधिकारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों की भी मजबूरी थी कि वह मामला दर्ज कर ऐसी गलतियों पर रोक लगाए। इस परिस्थिति में राज्य के विभिन्न जिलों में जनता पर सैकड़ों केस न्यायालय में लंबित हैं जिससे केस का बोझ भी बढ़ा है। ऐसे में न सिर्फ रोजगार वाले बल्कि बेरोजगार आदमी भी थानों और न्यायालय के चक्कर काट रहे हैं। देश के कुछ राज्यों में सरकार ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले वापस लिए हैं ताकि आम आदमी को राहत मिले। इसी तरह झारखंड में भी लंबित सभी मामलों को वापस लेने की पहल हो सकती है।
डॉ अजय ने कहा कि इस विषय पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर दीपावली से पूर्व इस मुद्दे पर निर्णय ले तो यह वैसे पीड़ित परिवार के लिए एक उपहार स्वरूप होगा जो लॉकडाउन उल्लंघन केस के कारण परेशान हैं।