चाईबासा । सारंडा के गंगदा पंचायत के गांव से पिछले कुछ दिनों से गरीब लोगों की बकरियों को चोरी किए जाने की घटना हो रही थी।आठ अक्तूबर की सुबह लगभग 11 बजे बोलेरों संख्या- ओआर09क्यू-2616 पर सवार होकर बकरी चोरी करने आये चार लोग विकास कुमार (बड़ाजामदा), आकाश प्रधान (कोचड़ा), विजु एंव अज्जू (दोनों जगन्नाथपुर) को पापड़ी हातु गांव से बकरी चुराकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर को दी। एसडीपीओ ने गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को घटनास्थल पर भेज चारों आरोपियों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त करा वाहन समेत अपने साथ थाना ले आए।पकडे़ गये बकरी चोरों में एक चोर जगन्नाथपुर के ढीपासाई निवासी विजु कुम्हार के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद किया गया है। एक ही व्यक्ति के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड का होना भी एक बड़ा अपराधिक मामला है। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र के गांवों से पिछले कुछ दिनों से बकरियों की खूब चोरी हो रही थी। रोवाम निवासी बिरंची गोप और अजीत गोप की एक-एक, दुईया गांव निवासी देवेन चेरवा का चार, बियूबेड़ा निवासी गोपाल कोड़ा की तीन, घाटकुड़ी गांव निवासी गोमारी चाम्पिया की दो खस्सी अथवा बकरी को अज्ञात चोर उठाकर ले गए थे।यह चोर दिन अथवा शाम में बोलेरो से आते थे। ग्रामीण इन्हें आम यात्री समझकर इन पर शक नहीं करते।यह लोग मुख्य सड़क पर गुजरने के दौरान सड़क पर बैठी बकरियों को देख मौके की तलाश में लग जाते हैं। जब कोई ग्रामीण बकरी के आसपास नहीं होता तो यह अचानक वाहन लेकर बकरी के पास पहुंचते हैं और उन्हें हरे पत्ते दिखाकर उसे पकड़कर बोलेरो में लोड कर फरार हो जाते थे।ये चोर बकरी चोरी कर संभवतः नुईया से लिपूंगा गांव होते हुए अन्यत्र फरार हो जाते थे।
Related Articles
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024