सेल गुवा में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती
सत्य एवं अहिंसा रूपी अस्त्र से महात्मा गांधी ने भारत देश से वैश्विक अंग्रेजों को खदेड़ा एवं भारत देश को स्वतंत्र कराने में अग्रणी भूमिका निभाई : विपिन कुमार गिरी
गुवा: सेल गुवा के फिटनेस पार्क में महात्मा गांधी की स्थापित प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अध्यक्षता में पूर्णतः श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। मौके पर सेल एवं यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प अर्पण कर महात्मा गांधी को नमन किया गया। इस अवसर पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने भारत देश को विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र स्थापित करने वाला देश बताया। उन्होंने कहा कि भारत देश को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है ।भारत देश को आजादी दिलाने के लिए पूरे विश्व में अंहिसा के पुजारी के रुप मे चर्चित राष्ट्रपिता बापू के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सत्य एवं अहिंसा रूपी अस्त्र से उन्होंने भारत देश से वैश्विक अंग्रेजों को खदेड़ा एवं भारत देश को स्वतंत्र कराने में अग्रणी भूमिका निभाई। सत्य और अहिंसा को आदर्श बताते हुए उन्होंने सत्याग्रह के मार्ग पर चलने यह सब को प्रेरित किया ।सेल गुआ प्रबंधन के उक्त कार्यक्रम में सेल के महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, महाप्रबंधक आर के बंगा, सहायक महाप्रबंधक सूर्यमणि तिवारी, सुमन कुमार,आलोक यादव,अमित तिर्की के साथ-साथ यूनियन का प्रतिनिधित्व करते हुए मजदूर नेता रमा पांडे खास तौर से उपस्थित थे। इस अवसर पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर अपने शब्दों में जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया। मौके पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, महारानी लक्ष्मी बाई एवं सरदार वल्लभभाई पटेल को भी नमन करते हुए फिटनेस पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।