FeaturedJamshedpurJharkhand

कुम्हार पाड़ा में कुम्हारों को फूल देकर किया गया सम्मानित : रॉकी सिंह

जमशेदपुर: लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती एवं महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मोदी के जन्मदिन के फगवाड़ा के तहत 17 अगस्त से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम मिशन मोदी अगेन पीएम के द्वारा किए गए। जिसमें लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए जमशेदपुर साकची कुमारपाड़ा लोकल श्रमिकों को गुलाब का फूल देखकर जमशेदपुर महानगर मिशन मोदी अगेन पीएम की टीम ने सम्मानित किया ।
जो कुम्हार अपनी कारीगरी से दिन रात मेहनत कर दीए बनाते हैं। घड़े बनाते हैं, कलश बनाते हैं, वैसे लोगों को आज हम लोगों ने सम्मानित किया। आम जनता से अपील की कि वह इन स्थाई कर्मचारियों(कुम्हारों) से इस दीपावली में खरीदारी जरूर करें। दीया इन्हीं से लें क्योंकि अगर आप दिया इनसे लेंगे आपके घर दिया जलेगा तो भाइयों और बहनों इनके घर पर भी दिया जलेगा। लोगो से अपील की चीनी समान, विदेशी समान,ऑनलाइन समान का भहिस्कार करे और लोकल फ़ॉर को बढ़ावा देते हुए समान लोकल कारीगरों या बाजार से ही खरीदारी करे।।
कार्यक्रम में उपस्तित थे। मिशन मोदी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री मीरा शर्मा, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष रॉकी सिंह, महामंत्री विनय खुराना, महामंत्री सोनू गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button