पोटका की किशोरियों ने सीखा फुटबॉल खेल का हुनर
जमशेदपुर: सामाजिक संस्था युवा द्वारा काॅमिक रीलिफ कार्यक्रम के तहत प्रखंड पोटका के चांपी स्टेडियम में किशोरियों का स्पोर्ट्स कैंप आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 6 पंचायत हेसलबिल, टांगराइन, चाकड़ी, हल्दीपोखर, गंगाडीह, पोडाडीहा की 20 किशोरियाॅ शामिल हुई। जिससे प्रशिक्षक के रूप में श्री अर्जुन सिंह ग्रास रूट के ट्रेनर ने किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जिसमें उन्होंने वार्म अप – कुल डाउन के अलग अलग तरीकों को करवाया और उसके महत्व की जानकारी दी कि यह खेलने से पहले शरीर को तैयार करने के लिए और खेलने के बाद शरीर को आराम देने के लिए किया जाता है। फुटबॉल खेल का नियम और मैदान के बारे में जानकारी दी गई कि किस तरह क्या कार्नर में बाॅल जाने से क्या कहा जाता है। प्रशिक्षक ने बताया कि खेल में नियम को जानना और उसके अनुसार खेलना बहुत जरूरी है तभी हम एक दूसरे के सहयोग के साथ अपनी टीम को विजय बना सकते हैं एक टीम में सभी खिलाड़ियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है जिसमें स्ट्राइकर, डिफेंडर,गोलकीपर होते हैं । किशोरियों ने छोटे-छोटे चार समूह बनाकर खेलना सीखा और उसके बाद मिलकर बड़े 2 समूह ग्रुप ए व ग्रुप बी में होकर टूर्नामेंट खेला जिसने ग्रुप बी ने जीत हासिल किया । किशोरियों ने बहुत उत्साहित होकर खेल के हुनर को सीखा और सवाल भी किया कि खेल के दौरान लाल कार्ड व पीला कार्ड क्यों दिया जाता है, आफ साइन कब ,कैसे होता है,फाउल किसे कहते है। प्रशिक्षण के दौरान IMB की पूर्व किशोरी सीमा भूमिज ने स्वंय से नेतृत्व लेकर सहायक प्रशिक्षक के रूप में सहयोग किया और अपने जिला स्तर पर खेले अनुभव को साझा करके किशोरियों को खेलने के लिए प्रेरित किया । इस कैप को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।