नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की महिलाओं ने की पूजा अर्चना
गुवा : गुवा से नुईया 4 किलीमीटर दूर मनोहरपुर जाने वाले जंगल के बीच पहाडी मां वन देवी मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा की रुप माॅ चंद्रघंटा की महिलाओं ने की पूजा अर्चना। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष साधु चरण सिद्धू एवं उसकी पत्नी गंगा सिद्धू ने भी नवरात्रि पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। ऐसा माना जाता है कि पहाड़ी मां वनदेवी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा मैं पूजा अर्चना कर जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है। इस पहाड़ी मां वनदेवी मंदिर में रोज सुबह शाम पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी नाभिदत्त महापात्रों एवं नागेंद्र पाठक के द्वारा की जाती है। पुजारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि 4 अक्टूबर का दिन 9:30 पर पूजा शुभारंभ किया जाएगा और दिन के 11 बजे से नौ कन्याओं का पूजन कर भोजन का कार्यक्रम समारोह होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे से खिचड़ी खीर महाभोग प्रसाद का वितरण होगा। 29 सितंबर को जुरा बोदरा के घर से महावीर झंडा के साथ जुलूस निकालकर मां वनदेवी मंदिर पैदल चलकर पहुंचेंगे। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों में संरक्षक सह गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव,अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, रेणु सिंह, साधु चरण सिद्धू ,अशोक महतो,रामो सिद्धू, किशोर दास, गुलशन बोयपाई, सोनू सोनार,लाल बहादुर, शंकर राउत,प्रदीप बोसा,भोलानाथ साहू सहित अन्य मौजूद थे।