CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

सिदगोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 आर्म्स पैडलर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमशेदपुर; सिदगोड़ा पुलिस ने दो आर्म्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में परसुडीह निवासी अजीत बेहरा उर्फ दीपक और ओडिशा के मयूरभंज जिला निवासी सुरेश माटिया उर्फ अजय मटिया शामिल है. पुलिस ने दोनो के पास से चार देसी कट्टा और 9 गोली बरामद की है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आकाशदीप प्लाजा के पास कुछ लोग आर्म्स की खरीद बिक्री करने आ रहे है. इसके बाद छापेमारी कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान दोनो के कमर से दो देसी कट्टा और झोले से दो देसी कट्टा के अलावा गोलियां बरामद की गई. एसएसपी ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो शहर के अपराधियों को आर्म्स बेचता है. इस गैंग में और भी सदस्य शामिल है. यह गैंग बिहार के मुंगेर से 3 से 4 हजार रूपए में हथियार लाता है और दुगने दामों में अपराधियों को बेचता है. सभी बीते चार सालों से यह काम कर रहे है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक उसके द्वारा कितने अपराधियों को आर्म्स बेचा गया है.

Related Articles

Back to top button