Art&cultureChaibasaFeaturedJharkhand

केपीसी मूवीस इंडिया के निर्देशक तिलक कुमा वर्मा ने अभिनेत्री सुमन यादव को दी बधाई

चाईबासा: केपीसी मूवीस इंडिया के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा ने फ़िल्म अभिनेत्री सुमन यादव को उसके वेब सीरीज जमेट्री बॉक्स के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। यह वेब सीरीज मंगलवार को भारद्वाज फिल्म्स इंडिया प्रोडक्शन के बेनर तले फनफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज किया गया। इसके लेखक व निर्देशक सौरभ भारद्वाज है और इसके प्रोड्यूसर वंदना सिन्हा है। तिलक कुमार वर्मा ने बताया कि सुमन यादव एक सफल अभिनेत्री हैं, जिन्होंने नागपुरी,भोजपुरी, बॉलीवुड फ़िल्मो में काम कर चुकी है। अभिनेत्री सुमन यादव शुरुआत के दिनों में नागपुरी गाने के मुख्य अभिनेत्री के तौर पर फेमस हुई थी। अब इनकी करियर कि रुख भोजपुरी व बॉलीवुड में सफल होते नजर आ रही है।और बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म भी आने वाली है।

Related Articles

Back to top button