जिलाधिकारी सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
जनसामान्य के अवलोकन हेतु प्रदर्शनी का आयोजन 23 सितम्बर तक रहेगा
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, सोमवार को अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से 23 सितम्बर तक चलने वाली मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी, आमजन एवं स्कूली बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायी एवं उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाये, जिससे कि लोग प्रदर्शनी स्थल पर पहुचंकर मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी से प्रेरणा लें एवं योजनाओं से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उससे लाभान्वित हों।
सोमवार को प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विद्यालयों जिनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय अलोपीबाग, प्राथमिक विद्यालय सोहबतियाबाग, उच्च प्राथमिक विद्यालय दारागंज, राजकीय इण्टर कालेज, सीएवी इण्टर कालेज, राधारमण इण्टर कालेज सहित अन्य विद्यालयों के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी पहुंचकर प्रदर्शनी का बड़े ही तन्मयता से अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सम्बंधित विद्यालयों के अध्यापकगण एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। इसके साथ-साथ काफी संख्या में आमजनमानस भी प्रदर्शनी स्थल में पहुंचकर प्रदर्शनी को देखा। उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर तक चलने वाली प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, निःशुल्क टीकाकरण, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत, सोलर पाॅवर पम्प, वाटर ग्रिड, साबरमती रिवर फ्रंट, सरदार सरोवर डैम, ग्लोबल विजन, जल संरक्षण, अमृत सरोवर, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, निःशुल्क टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस अवसर पर सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के अलावा मा0 जनप्रतिनिधि/पदाधिकारीगणों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे।