FeaturedJamshedpurJharkhand

एग्रिको मैदान में कीड़ा भारती की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर: खेल महोत्सव –2022 के अंतर्गत रविवार को क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम ने एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया। प्रतियोगित का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, विशिष्ठ अतिथि विकास सिंह एवं उद्योगपति पप्पू सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समाज सेवी सवर्गीय के के सिंह जी एवं बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वर्गीय बिरजू शाह को श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज के प्रति करूणा रखने वाले आत्मा को याद किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह एवं प्रांत मंत्री राजीव कुमार ने किया।

इस एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों को आमंत्रित किया गया था। आठ नॉक आउट मैच खेला गया जिसमें से आठ विजई टीमों को दूसरे चरण का चार मैच खेलने का मौका मिला। दूसरे चरण के बाद चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों का चयन हुआ।

पहला सेमीफाइनल लियोन हार्ट और आर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें आर स्पोर्टिंग क्लब ने विजई हो फाइनल मे अपना स्थान पका किया।

दूसरा सेमीफाइनल टी. एस. ए. येफ. टिंपलेट और ए. आर. जी. बागुनहाथू के बीच खेला गया जिसमें आर. जी. बागुनहाथू ने पेनल्टी शूटआउट में विजई हो फाइनल में जगह बनाया।

फाइनल मैच आर स्पोर्टिंग क्लब और ए. आर. जी. बागुनहाथू के बीच खेला गया जिसमें आर स्पोर्टिंग क्लब ने 3–0 विजई हो इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही।

आर स्पोर्टिंग क्लब से इंद्रजीत हेम्ब्रो को बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया गया।

विजई टीमों को विधायक श्री सरयू राय, क्रिकेटर प्रांत मंत्री राजीव कुमार, जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, प्रांत सह कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं जिला उपाध्यक्ष सुरा बिरुली ने समानित किया तथा सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण के लिया धन्यवाद व्यक्त किया।
एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम सह मंत्री अनूप सिंह के देख रेख में सह मंत्री सुभाष कुमार, सह मंत्री सतनाम सिंह, सह कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर, मार्टिन रेफो, मनोज माझी, उमेश दुबे, दिलीप, खेल संयोजक कुंदन चंद्रा, भूपेंद्र यादव, जीत शर्मा, गणेश जैसवाल, अमन कुमार, अमरदीप सिंह, नंदकिशोर कुमार, संदीप कुमार, और झेन चौधरी ने किया।

Related Articles

Back to top button