FeaturedJamshedpurJharkhand

जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल तरीका से निर्गत करने की मांग को लेकर 12 को प्रदर्शन

तैलिक साहू महासभा की बैठक में प्रभात एमजीएम व राजेश उलीडीह थाना क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष मनोनीत
जमशेदपुर। जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल तरीका से निर्गत करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा आगामी 12 सितंबर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को साकची स्टील क्लब हाउस में हुई महासभा की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर क्षेत्र में बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने के उदेश्य से प्रभात कुमार को एमजीएम थाना क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष एवं राजेश साहू को उलीडीह थाना क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दोनों को मनोनीत प्रमाण पत्र दिया गया। जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने आगे कहा कि जल्दी संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से शीघ्र ही सदस्यता के साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री पिंटू साहू वरीय उपाध्यक्ष शिव लोचन साह रंजीत कुमार साव कृष्ण देव प्रसाद अवधेश कुमार उपाध्यक्ष पप्पू साह, सचिव भोला प्रसाद,अशोक साहू, युवा अध्यक्ष अदित धनराज साह महिला उपाध्यक्ष श्वेता साहू चंदिका प्रसाद सूरज कुमार, अशोक साहू, संजय साव,जुगसलाई थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र साव, गोलमुरी थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय साव, महेश कुमार, गौतम साहू, सूरज प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में अवधेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button