EducationJamshedpurJharkhand

विद्यार्थी के अंदर शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान ही सबसे बड़ा उपहार है : प्राचार्या

जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट कॉलेज के इंटरमीडिएट विभाग के छात्राओं ने सोमवार को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि विद्यार्थी के अंदर शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान ही सबसे बड़ा उपहार हैहै। विद्यार्थी अपने जीवन में शिक्षकों के द्वारा बताई गई अच्छी बातों को आत्मसात करें, शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों पर ध्यान लगाएं और जीवन में सफल हो तो इस तरह के आयोजन सफल आयोजन कहे जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू, डॉ राकेश कुमार पांडेय, सुरैया नवाब, मुसरत अंजुम, सुष्मिता सिंहा, बंदना कुमारी, डॉ रश्मि कुमारी, शाइस्ता फैज, संध्या सिंह आदि ने भी विद्यार्थियों के आशीर्वाद स्वरुप अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी मनीषा, हुमायरा, पूजा सिंह,काजल कुमारी रिपु कुमारी,प्रिया झा आदि विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button